UP News: बलरामपुर में ई-रिक्शा पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, 10 ई-रिक्शा सीज, 15 के कटे चलान
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, राज्य सरकार के आदेश पर जिले में अवैध ई-रिक्शा, टैंपो और टैक्सी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर बलरामपुर जिले में अवैध ई-रिक्शा, टैंपो और टैक्सी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश के नेतृत्व में इस अभियान चलाया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान 10 ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया है, जबकि 15 अन्य ई-रिक्शा के चालान काटे गए हैं। यह कार्रवाई जनहित में की जा रही है और इसमें पीटीओ मदन चंद्र भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?
बृजेश ने आगे बताया कि यह अभियान पूरे अप्रैल महीने भर चलेगा, जिसके अंतर्गत अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सभी आवश्यक कागजात पूर्ण कर के ही सड़क पर चलाएं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस कार्रवाई का मुख्य कारण हाल ही में लखनऊ में हुई उस दुखद घटना को बताया गया है, जिसमें ई-रिक्शा से लौट रही एक महिला की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद सरकार ने बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ई-रिक्शा, टैंपो और टैक्सी के खिलाफ सम्पूर्ण प्रदेश में व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें |
UP News: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के समक्ष शिकायतकर्ताओं ने लगाई न्याय की गुहार, जानिए पीड़ितो ने क्या कहा...
बलरामपुर जिले में कई सड़क दुर्घटनाएं और आपराधिक घटनाएं भी ई-रिक्शा के कारण हुई हैं, जहां अवैध रूप से संचालित वाहनों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उनकी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होती है।