बलरामपुर: 635 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुनेंगे बार एसोशिएशन अध्यक्ष

DN Bureau

दि कलेक्ट्रेट बार एसोशिएशन के होने वाले चुनाव के लिए दावेदारी करते हुए सभी पदों के लिए नामांकन अधिवक्ताओं ने किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

नामांकन पत्र जमा करते अधिवक्ता
नामांकन पत्र जमा करते अधिवक्ता


बलरामपुर: दि कलेक्ट्रेट बार एसोशिएशन के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए कई नामांकन हुए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए चार व महामंत्री पद के लिए दो दावेदारों ने नामांकन किया। 

यह जानकारी देते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन हरीराम पांडे ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय, प्रिय दर्शन श्रीवास्तव व रमेश चंद्र त्रिपाठी ने नामांकन किया है। 

यह भी पढ़ें | Happy Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस से पूर्व बढ़ी बाजारों में रौनक, तिरंगा लाइटों से सजा बलरामपुर

इन्होंने भी की दावेदारी

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर भानु प्रताप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दस वर्ष से ऊपर के लिए दिनेश कुमार सिंह व सतीश कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन किया है। वहीं उपाध्यक्ष दस वर्ष विधि व्यवसाय से नीचे के लिए अमरेंद्र कुमार, राजीव कुमार सोनी ने नामांकन किया। महामंत्री पद के लिए कमलेश्वर सिंह एवं रामजन्म पाण्डेय ने पर्चा भरा है। कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव के लिए अजय कुमार व नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन किया है। पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पर्चा भरा है। कार्यकांडी सदस्य 15 वर्ष से  ऊपर 6 पद के लिए उमा नाथ मिश्र, उदय नारायण पांडे, चित्र सेन सिंह, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, सीता राम सोनी व विश्वनाथ शुक्ल ने नामांकन हुए है। वहीं 15 वर्ष से कम सदस्य कार्यकारिणी के 6 पदों पर अनुराग देव आचार्य, द्विजेंद्र कुमार मिश्र, पृथ्वीराज सिंह, राकेश कुमार मिश्र, संजय कुमार श्रीवास्तव व जगन्नाथ दुबे ने पर्चा दाखिल किया है।  

15 फरवरी को होगा मतदान

यह भी पढ़ें | Balrampur News: स्टूडेंट्स रहें तैयार, बलरामपुर में छात्रों के बीच होगी ये खास प्रतियोगिता

इन सभी पदों के लिए 15 फरवरी को मतदान होगा। जिसमें 635 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना लीडर चुनेंगे। उसी दिन मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा की जाएगी।

 










संबंधित समाचार