Happy Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस से पूर्व बढ़ी बाजारों में रौनक, तिरंगा लाइटों से सजा बलरामपुर

DN Bureau

गणतंत्र दिवस की धूम बाजारों में देखने को मिल रही है। जगह जगह लगी तिरंगा झंडे की दुकानों पर लोगो को तिरंगा खरीदते रहे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट-

गणतंत्र दिवस पर सजा बाजार
गणतंत्र दिवस पर सजा बाजार


बलरामपुर: गणतंत्र दिवस की धूम बलरामपुर जिले में देखने को मिल रही है। गणतंत्र दिवस से पूर्व ही नगर क्षेत्र में लगी झंडे की दुकानें लोगो में देश भक्ति की लौ जलाती हुई प्रतीत होती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जहां एक ओर बाजारों में गणतंत्र दिवस की धूम दिख रही है वहीं नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा भी इस पर्व को लेकर खास तैयारी की जा रही है।

तिरंगा लाइटों से सजा नगर

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: 635 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुनेंगे बार एसोशिएशन अध्यक्ष

आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर खास तैयारी की गई है। पालिका द्वारा नगर के सभी मुख्य मार्गों को तिरंगा लाइटों से सजाया गया है। जो नगर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही लोगों को देशभक्ति की प्रेरणा देती है। नपाप अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया ही पहले चरण में नगर के मुख्य मार्गों पर लगे पोलो को तिरंगा लाइट से सुशोभित किया गया है। वही दूसरे चरण में पूरे नगर क्षेत्र में यह लाइटें लगाई जायेगी।

पुलिस विभाग भी तैयारियों में जुटा 

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया। इस दौरान उन्होंने सभी टुकड़ी कमांडरों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी टुकड़ियों को मंच के सामने से पूरी तन्मयता के साथ मार्च पास कराएं।पुलिस अधीक्षक ने परेड को और अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें | Crime in Balrampur: सुनसान रास्तों पर चलते हैं तो पढ़ें ये खबर, जानिये ये खौफनाक घटना

गणतंत्र दिवस पर होगा सम्मान

इस वर्ष विशेष रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। यह पहल उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए एक सराहना है।










संबंधित समाचार