Crime in Balrampur: सुनसान रास्तों पर चलते हैं तो पढ़ें ये खबर, जानिये ये खौफनाक घटना

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस ने सुनसान रास्तों पर लूट करने वाले तीन लुटेरों को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस टीम के साथ पकड़े गए लुटेरे
पुलिस टीम के साथ पकड़े गए लुटेरे


बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटे गए जेवर, चाकू व नेपाली रुपया बरामद किए है। 

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली नगर में ग्राम राज घाट ककरा निवासी विकास कुमार ने 13 जनवरी को शिकायत दी थी। उसने बताया था कि वो अपने बहनोई के यहां से मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ लौट रहा था। तभी मोहम्मदपुर फत्तेजोत मोड़पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना की गई।  

शिकायत के मुताबिक लुटेरों पीड़ित से मोबाइल तथा उसकी पत्नी का मंगसूत्र, पर्स व अन्य जेवर चाकू दिखा कर लूट लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई थी।

जांच में जुटी नगर पुलिस

यह भी पढ़ें | बलरामपुर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने जानिये क्या गजब काम किया

घटना के अनावरण के लिए एसपी विकास कुमार ने कोतवाली नगर पुलिस टीम के साथ स्वाट व सर्विलांस टीम को भी लगाया। जांच के आधार पर पुलिस ने नहरबालागंज से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम सगुन सिंह, सूरज कन्नौजिया व सनोज यादव बताया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस नहरबालागंज बंधा मार्ग पर एक खंडहर से लूटे गए दो अंगूठी, मंगलसूत्र, चाकू व नेपाली रुपया बरामद किया। 


सुनसान रास्तों पर करते थे लूट

यह भी पढ़ें | Balrampur News: दो मोटरसाइकिल के साथ पुलिस के हाथ लगे तीन शातिर अपराधी, जानिए पूरा मामला

एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्तों ने बताया कि वह सुनसान रास्तों पर रेकी करते थे। मौका मिलते ही लोगों को चाकू दिखाकर लूट लेते थे।

लुटेरों का है आपराधिक इतिहास

लूट की घटना देने वाले लुटेरों का लंबा आपराधिक इतिहास है। अभियुक्त सगुन सिंह पर कोतवाली नगर में पूर्व में चार मुकदमे पंजीकृत है। सूरज कन्नौजिया पर कोतवाली देहात में दो मुकदमे पंजीकृत है। वही सनोज यादव के विरुद्ध भी कोतवाली देहात में दो मुकदमा पंजीकृत है।










संबंधित समाचार