UP: कासगंज में ज्येष्ठ दशहरा पर्व पर गंगा स्नान के दौरान डूबे चार बच्चे; तीन शव बरामद, एक की तलाश जारी

डीएन ब्यूरो

अब तक सहबाजपुर घाट से गोताखोरों ने पुलिस की निगरानी में दो किशोरों के शव बरामद कर लिए हैं, तीसरे की तलाश जारी है। वही कादरगंज घाट पर डूबें बच्चे का शव भी मिल गया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



 कासगंज: यहां ज्येष्ठ दशहरा पर्व पर गंगा स्नान के दौरान अलग-अलग घाटों पर स्नान करते समय तीन किशोर और एक 9 साल का बच्चा डूब गए। अभी तक तीन शव मिल गए है और चौथे की तलाश जारी है।   

जनपद कासगंज में आज गंगा दशहरा पर्व को लेकर विभिन्न  गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए  हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस संबंध में अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी दीपक कुमार ने कोतवाली सोरों में अधिकारियों को पहले ही दिशानिर्देश जारी कर दिए थे कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।  

लेकिन इस बार भी जनपद में गंगा हादसा नहीं टल सका और तीन किशोर व एक बच्चा स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गए। इनमें तीन किशोर कोतवाली सहावर क्षेत्र के ग्राम मंगदपुर के थे। ये तीनों सहबाजपुर घाट पर डूबे। वहीं कादरगंज घाट पर सिकन्दर पुर थाना क्षेत्र के ग्राम तरसी का एक 9 वर्षीय बालक डूब गया। 


अब तक सहबाजपुर घाट से गोताखोरों ने पुलिस की निगरानी में दो किशोरों के शव बरामद कर लिए हैं, तीसरे की तलाश जारी है। वही कादरगंज घाट पर डूबें बच्चे का शव भी मिल गया है।










संबंधित समाचार