फ़तेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं की अनिश्चत कालीन हड़ताल शुरू, जमकर नारेबाजी

डीएन संवाददाता

आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर फिर अपनी अनिश्चत कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। आज उन्होंने फ़तेहपुर के नहर कालोनी में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उग्र प्रदर्शन किया।



फ़तेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर फ़तेहपुर के नहर कालोनी में अनिश्चत कालीन हड़ताल शुरू करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उग्र प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह सरकार का विरोध करती रहेंगी। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं का प्रदर्शन 51वें दिन भी जारी

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती आंगनबाड़ी सहायिकाएं

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में प्रांतीय अध्यक्ष सुनन्दा तिवारी ने कहा कि सरकार ने हमें 90 दिन का समय दिया था, जिसकी अवधि 30 सितंबर से पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार से हमें बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार ने हमारी उम्मीदों के विपरीत काम किया। सरकार की तरफ से हम पर हड़ताल न करने का दबाव बनाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने किया निकाय चुनाव में बीएलओ डियूटी का बहिष्कार

उन्होंने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार के निदेशक राजेन्द्र कुमार सिंह ने हड़ताल की घोषणा के बाद 18 अक्टूबर को वार्ता के लिए हमारे संगठन के अध्यक्ष गिरीश कुमार पांडेय, महामंत्री नीलम पांडेय, संगठन मंत्री रामदेवी वर्मा, उपाध्यक्ष माया सिंह समेत खुद मुझको बुलाया था। वार्ता में निदेशक ने हमको हड़ताल न करने का निर्देश दिया। साथ ही निदेशक ने धमकी दी कि जो आंगनबाड़ी सहायिकाएं काम नहीं करेंगीं, उन्हें किसी भी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष सुनन्दा तिवारी ने कहा कि हम इस प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
 










संबंधित समाचार