UP: एटा में फर्जी मतदान को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, पोलिंग टीम सस्पेंड, युवक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

एटा जनपद के नया गांव में बूथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो वायरल होने बाद चुनाव आयोग ने पूरी पोलिंग टीम को सस्पेंड कर दिया गया है। लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

EVM
EVM


एटा: फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की अलीगंज विधानसभा के एक बूथ पर आठ बार वोट डालने का दावा करने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने पोलिंग पार्टी को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें | एटा: नीटू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

किशोर ने वोट डालने का वीडियो बनाकर खुद ही वायरल किया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें | एटा: लाडली दिवस पर विधायक और पालिका अध्यक्ष ने किया आंगनवाड़ी का औचक निरीक्षण

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अलीगंज विधानसभा के थाना नयागांव क्षेत्र के गांव खिरिया पमारान के रहने वाले किशोर ने वीडियो वायरल करके आठ बार वोट डालने का दावा किया था। यह वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ। इसका संज्ञान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिया और एक्स हैंडल पर पोस्ट करके चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे। इसके बाद आयोग हरकत में आ गया और उसके निर्देश पर एफआईआर हुई।










संबंधित समाचार