गोरखपुर में सीएम योगी बोले-अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को प्रदेश में सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें और क्या-क्या कहा सीएम योगी ने..

सीएम योगी
सीएम योगी


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को प्रदेश में सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जायेगी। प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं।

योगी ने सोमवार को वीरबहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज में 36.54 करोड़ रूपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कहा कि राज्य में अन्तर्राष्ट्रीय  प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्ति देने के लिये स्पोर्ट्स कोटे की रिक्तियों को तत्काल प्रभाव से भरे जाने की कार्रवाई निर्देश दिये गये है। (वार्ता)










संबंधित समाचार