दीपक और काशीनाथ बने मुख्यमंत्री के निजी सचिव

श्रीजा चौधरी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौंकाने वाले फैसले के तहत बड़े पदों की बजाय छोटे पदों से नियुक्तियों का सिलसिला प्रारंभ किया है।

नियुक्ति आदेश
नियुक्ति आदेश


लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने 6 निजी स्टाफों की नियुक्ति की फाइल को हरी झंडी दे दी है।

सीएम ने दो निजी सचिवों और चार अपर निजी सचिवों की नियुक्ति की है।

यह भी पढ़ें: बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला दिल्ली दौरा आज.. मिनट टू मिनट कार्यक्रम सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ के पास

निजी सचिव के रुप में दीपक श्रीवास्तव औऱ काशीनाथ तिवारी को जगह मिली है तो वहीं पर पवन कुमार वीर, रवीन्द्र कुमार, सुरेश सिंह और राम सूरत सविता की नियुक्ति अपर निजी सचिव के रुप में हुई है।

नवनियुक्त दीपक काफी मिलनसार और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी हैं। ये सचिवालय में राजपत्रित अधिकारी हैं।

काशीनाथ मूल रुप से सुल्तानपुर जिले रहने वाले हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक योगी के अप्वाइंटमेंटस से लेकर सरकारी दौरे के प्रोटोकाल को संभालने का जिम्मा दीपक के पास होगा।










संबंधित समाचार