योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा, लोकसभा की सदस्यता छोड़ी
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लोकसभा में पहुंचे थे जहां उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। आदित्यनाथ ने कहा, 'वह यूपी को पीएम मोदी के सपनों का प्रदेश बनाएंगे। और इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा में अंतिम भाषण देकर सभी सदस्यों से क्षमा मांगते हुए अपना इस्तीफा दे दिया। योगी ने लोकसभा अध्यक्ष को भी धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे। अब यूपी के मुख्यमंत्री बन चुके है तो उनको या तो विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने संसद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें 6 महीने के अंदर यूपी के किसी भी सदन की सदस्यता हासिल करनी पड़ेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें