इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वीं जयंती में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगमनगरी इलाहाबाद में हाईकोर्ट की 150वीं जयंती वर्ष के समापन समारोह के लिए इलाहबाद पहुंच चुके है। पीएम मोदी का राज्यपाल राम नाईक और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया।
इलाहाबाद: नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वीं एनिवर्सरी प्रोग्राम में शिरकत की। इलाहाबाद हाई कोर्ट के 150वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित कई लोग मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
प्रोग्राम में डिप्टी सीएम केशव मौर्या, चीफ जस्टिस जीएस खेहर और यूपी के गवर्नर राम नाइक भी मौजूद है। इससे पहले उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जजों से मुलाकात की थी। वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ। प्रधानमंत्री मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ।
यह भी पढ़ें |
योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा, लोकसभा की सदस्यता छोड़ी
यह भी पढ़ें: सरकारी आवास पर सीएम योगी ने सुनीं लोगों की फरियाद