यूपी की 13 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 5.97 प्रतिशत मतदान, बूथों पर सुबह 6 बजे ही लग गई थी लाइनें
उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे। वाराणसी के पनियर मॉडल बूथ पर वोटिंग के लिए आधे घण्टे पहले ही वोटरों की लाइन लग गई थी। 7 बजते ही वोटिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इसमें से पूर्वांचल के 11 जिलों की ये 13 सीटें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव सुरक्षित, घोसी, मिर्जापुर, वाराणसी, बलिया, देवरिया, चंदौली, सलेमपुर और राबर्ट्सगंज हैं।
उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 5.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
Voter turnout recorded till 9 am: Bihar-10.65%, Himachal Pradesh- 0.87%, Madhya Pradesh-7.16%, Punjab-4.64%, Uttar Pradesh-5.97%, West Bengal- 10.54, Jharkhand-13.19%, Chandigarh-10.40% in #Phase7 of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/wG1XvkYS3m
— ANI (@ANI) May 19, 2019
वहीं राबर्टसगंज के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के म्योरपुर ब्लॉक के छत्तीसगढ़ सीमा से लगे कुड़पान गांव में एजेंटों के देर से आने के कारण मतदान 7.45 बजे से शुरू हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां वोटिंग का समय शाम 4 बजे तक ही है।
कई जगहों से ईवीएम खराब होने की शिकायत
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
वहीं वाराणसी, बलिया, मऊ के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है। जबकि वाराणसी के रोहिनिया में अखरी बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले ही लाइन लग गई थी। गौरतलब है कि यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में है।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath exercises his franchise at polling booth no. 246 in Gorakhpur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/heXwytEqlY
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2019
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह-सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गोरखपुर के पोलिंग बूथ गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय कन्या गोरखनाथ मतदान केंद्र पहुंचे। बूथ पर मतदान करने वह सबसे पहले पहुंचे थे। इसके लिए उन्हे प्रमाण पत्र भी दिया गया। सीएम योगी गोरखपुर के वोटर हैं।
कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
यह भी पढ़ें |
योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा, लोकसभा की सदस्यता छोड़ी
इनमें वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली सीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मिर्जापुर सीट पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, गाजीपुर सीट पर केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, गोरखपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी व फिल्म अभिनेता रवि किशन प्रमुख प्रत्याशी हैं।
तैयारियों पूरी, सुरक्षा चाकचौबंद
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शनिवार शाम यहां प्रेस काफ्रेंस में बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बलों के दस्ते अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये हैं।