इलाहाबाद पहुंचे योगी ने कहा, कानून सबसे बड़ा होता है.. पढ़िए सीएम की 10 बड़ी बातें..
यूपी में इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थापना के 150 साल पूरे होने पर शानदार समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर मौजूद रहे।
इलाहाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ चीफ जस्टिस जे.एस.खेहर भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कानून का स्थान शासक से भी ऊपर होता है।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वीं जयंती में पहुंचे पीएम मोदी
यह भी पढ़ें |
आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणी मामले में सलमान खुर्शीद के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे को हाईकोर्ट ने किया रद्द
पढ़िए सीएम योगी के संबोधन की खास बातें..
1. न्याय व्यवस्था मजबूत और निष्पक्ष होने से प्रजातंत्र सफल होता है
2. कानून शासक से बड़ा होता है उसे शासकों का शासक कहा जाता है
3. न्याय तभी स्थापित हो सकता है जब इसके साथ विधि हो
4. किसी देश की राजनीति पर उसकी न्याय व्यवस्था का असर होता है
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ में पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित, पढ़िए 15 बड़ी बातें..
5. लोकतंत्र पर जब संकट आया तब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्च मापदंड स्थापित किये
6. न्याय और विधि एक दूसरे के पूरक हैं और इंसाफ देना सबसे बड़ा धर्म है
7. लांबित मामलों को निपटाने का फैसला कोर्ट ने खुद लिया, यह सराहनीय है
8. जनता चाहती है कि उसे सस्ता और जल्द न्याय मिले, इसके लिए कोशिश होनी चाहिए
9. महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगो को न्याय मिलने में तेजी की जरूरत है
10. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई ऐतिहासिक फैसले दिए हैं
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात