सरकारी आवास पर सीएम योगी ने सुनीं लोगों की फरियाद
उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके फौरन निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाए और इस सम्बन्ध में उनका फीडबैक लिया जाए।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र मुख्यमंत्री को स्वयं दिए। अधिकांश प्रार्थना पत्र आर्थिक सहायता, कृषि पट्टे, विद्युत आपूर्ति, आवास आवंटन, पेयजल, अवैध कब्जे, पेंशन, राजस्व, भू-अभिलेखों में अनियमितता, शादी अनुदान, नौकरी तथा निजी इलाज आदि से सम्बन्धित थे।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री ने सभी प्रकरणों को ध्यानपूर्वक सुना और इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।