यूपी बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों पर होगी CCTV कैमरों की नजर, नकल माफियाओं में खलबली

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं कल 6 फरवरी से शुरू होने रही है। इस परीक्षा में राज्य के लाखों छात्र भाग लेंगे। इस बार की परीक्षाओं के लिये सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, ताकि नकल पर पूरी तरह काबू पाया जा सके।



फतेहपुर: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है। इस परीक्षा के लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। 

 

फतेहपुर में कुल 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है।

 

आकड़ों की बात करें तो पूरे फतेहपुर जनपद में हाईस्कूल के कुल 41,761 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के कुल 31,399 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा देंगे। शासन के आदेशानुसार प्रत्येक परीक्षा सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है और आयोग को इसकी सीडी भी भेजी जायेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुऐ राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर के प्रधानाचार्य रामेंद्र सिंह ने कहा कि यहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 607 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें 12 विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं पर पूरी तरह से नकेल कसी जायेगी। 










संबंधित समाचार