बलरामपुर: सर्राफा व्यापारी से डकैती की घटना का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

DN Bureau

यूपी के बलरामपुर जिले में बीती 2 फरवरी को सर्राफा व्यापारी से हुई डकैती की घटना का खुलासा इलाके के ही एसपी प्रमोद कुमार ने किया। एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा भी की।



बलरामपुर: पुलिस ने सर्राफा व्यापारी राजेन्द्र सोनी से बदूंक की नोक पर हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विपिन श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में सीएम योगी के सख्त आदेश, प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ न करें भेदभाव

बाइक सवार अपराधियों ने व्यापारी से उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया जब वह अपने भाई मोहित के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने राजेन्द्र को घेर लिया और उनसे सोने चांदी के गहनों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: डीएम राकेश कुमार मिश्र की विदाई पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य समारोह

एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई थी।  एसपी ने कहा पुलिस टीम को मिली इस कामयाबी के 15 हजार रूप्ए का पुरस्कार व अपराध गोष्ठी के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की।
 










संबंधित समाचार