बलरामपुर: घर में आग लगने से शादी का सामान समेत लाखों की खाक

डीएन संवाददाता

कोतवाली उतरौला के ग्राम पुरैना में अंज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। ।गाँव वालों की काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने से जलकर खाक पड़ा सामान
आग लगने से जलकर खाक पड़ा सामान


बलरामपुर: कोतवाली उतरौला के ग्राम पुरैना निवासी एक व्यक्ति के घर में अचानक आग लगने से लाखों सामान जलकर खाक हो गया। गाँव वालों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिस घर में आग लगी वहां लड़की की शादी के लिये सामान रखा गया था।

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आग लगने से ढाई एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक

जानकारी के अनुसार गांव के अन्सारूलहक व एजाजुलहक के घर में अचानक आग लग जाने से का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। अन्सारूलहक के मुताबिक उन्होंने लड़की की शादी के लिए घर में जुटाया था, जो आग की भेंट चढ़ गया है। इसके अलावा घर मे रखा अनाज, कपड़ा, जेवर व नगदी भी जल गये।

यह भी पढ़ें | बहराइच: आरा मशीन में आग लगने से लाखों का सामाना जलकर खाक

बताया जाता है कि जिस समय धर में आग लगी उस वक्त घर के लोग खेतों में कटाई के कार्य मे लगे हुए थे। आग लगने से पीड़ित सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गये है। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे हल्का लेखपाल राजेश श्रीवास्तव ने क्षति का आकलन कर तहसील को रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है।
 










संबंधित समाचार