बलरामपुर: आग लगने से खाक हुए पांच घर, फायर ब्रिग्रेड नहीं पहुंची समय पर

डीएन संवाददाता

गैसडी क्षेत्र के रमवापुर थारू ग्राम पंचायत के पुरवा मराहिया में आग लगने से पांच घर जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिग्रेड की टीम के समय पर न पहुंचने के कारण अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया। पूरी खबर..

आग से हुआ सब कुछ खाक
आग से हुआ सब कुछ खाक


गैसड़ी: गैसडी क्षेत्र के रमवापुर थारू ग्राम पंचायत के पुरवा मराहिया में मंगलवार को आग लगने से पांच घर जलकर खाक हो गए। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर शीघ्र सहायता राशि दिलाने की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक पुरवा मराहिया में राजेंद्र के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी औऱ तेज हवा के कारण अन्य लोगों के घरों में भी फ़ैल गई। जिसमें चंदिरका यादव, निब्बर यादव, नान्हू यादव व बवाली यादव  के घर आग की चपेट में आ गए।

ग्राम प्रधान बाबू जान ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची, जिस कारण अधिक क्षति हुई। हल्का लेखपाल अनुरूध कुमार पान्डे ने पीड़ित परिवारों से मिलकर नुकसान का आकलन कर शीघ्र सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। 










संबंधित समाचार