केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने लॉन्च किया BHARATPOL, जानें कैसे करता है काम?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सीबीआई के भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सीबीआई के भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल देश में इंटरपोल की तर्ज पर एक प्रभावी जांच व्यवस्था स्थापित करने का लक्ष्य लेकर आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतपोल का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, संगठित अपराध, मानव तस्करी और अंतरराष्ट्रीय अपराधों की जांच को तेज और सटीक बनाना है।
अमित शाह ने गिनाए फायदे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह पहल देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय जांच के क्षेत्र में एक नई दिशा में ले जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक इंटरपोल के साथ काम करने के लिए केवल एक एजेंसी ही सक्षम थी, लेकिन भारतपोल की शुरुआत के बाद भारत की हर एजेंसी और हर राज्य की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी और अपनी जांच को तेज कर सकेगी।
यह भी पढ़ें |
One Nation One Election Bill: 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक लोकसभा में किया गया पेश, जानें अपडेट
अमित शाह ने यह बताया कि भारतपोल के पांच प्रमुख मॉड्यूल - कनेक्ट, नोटिस, रेफरेंस, ब्रॉडकास्ट और रिसोर्स के माध्यम से देश की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियां एक साझा मंच पर आ सकेंगी। इससे जांच प्रक्रियाओं में समन्वय और गति दोनों सुनिश्चित होंगी।
क्या है भारतपोल पोर्टल?
भारतपोल एक उन्नत तकनीकी मंच है, जो सीबीआई के अधीन कार्य करेगा। इसके जरिए न केवल सीबीआई बल्कि राज्यों की पुलिस भी इंटरपोल से सीधे संपर्क कर सकेगी। यह पोर्टल वांछित अपराधियों और भगोड़ों से जुड़ी जानकारी को रियल-टाइम में साझा करने और प्राप्त करने में मदद करेगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगा भारत
यह भी पढ़ें |
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए मांगा स्पेशल रिलीफ पैकेज
विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियां अब भारतपोल के जरिए भारतीय एजेंसियों से आपराधिक जानकारी हासिल कर सकती हैं। इससे न केवल अपराधियों पर शिकंजा कसने में तेजी आएगी, बल्कि यह भारत को अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग के क्षेत्र में एक सशक्त भूमिका प्रदान करेगा।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: