एटा में हुआ दर्दनाक हादसा, दो महिलाओं की मौत, दो बच्चे घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में पुराने मकान की छत गिर जाने से एक परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गयी और दो बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


एटा (उप्र): उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में पुराने मकान की छत गिर जाने से एक परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गयी और दो बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम चिलासनी में शुक्रवार देर माता पूर्णागिरि का दर्शन करके घर वापस लौटकर आये एक परिवार के ऊपर सोते समय कमरे की छत गिर गयी।

पुलिस के अनुसार इस घटना के समय सुमन (32), सोनम (20), कार्तिकेय (11) और प्रियांशी (नौ) कमरे में सोये हुए थे जो दब गये। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में सुमन और सोनम की मौत हो गयी और दोनों बच्चे घायल हो गय। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मृतका सोनम पत्नी कालीचरण अलीगढ़ जिले के ग्राम जरारी कला की निवासी है और वह अपनी ननिहाल चिलासनी निवासी संजय के घर आई थी। पुलिस के अनुसार पूरा परिवार माता पूर्णागिरि देवी के दर्शन करके रात्रि में ही वापस लौटा था और जैसे ही ये लोग सोये तभी यह हादसा हो गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात छत गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई तथा दो बच्चे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 










संबंधित समाचार