फैजाबाद में मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में बवाल, जमकर चले ईंट पत्थर
फैजाबाद के मया बाजार में मंदिर बनाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ और जब हालात बेकाबू होने लगा तो कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया।
फैजाबाद: मूर्ति स्थापना को लेकर रविवार को फैजाबाद के मया बाजार में दो पक्षों के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। जब हालात बिगड़ने लगे तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। हद तो तब हो गयी जब सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में भी भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। घटना गोशाई गंज थाना क्षेत्र के दिलासी गंज क्षेत्र बताया जा रहा है।
क्या था मामला..
यह भी पढ़ें |
कानपुर: अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, एक महिला कांस्टेबल घायल
फैजाबाद के मया बाजार में रविवार को देवी काली जी के स्थान पर मूर्ति स्थापना को लेकर दो सम्प्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद इनके बीच बवाल होने लगा। यहां पर पुलिस मौजूदगी में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर जमकर पथराव किया। इस दौरान नारेबाजी भी शुरू हो गयी। मामला तब ज्यादा गर्म हो गयी जब लोगों ने हाथों में ईंट, पत्थर उठा लिए और एक दूसरे पर बरसाने लगे।
काफी देर तक जब बवाल चलता रहा तो वहां कई थानों की फोर्स को बुला लिया गया। जिले के सभी थानों की पुलिस के साथ मौके पर पीएसी तैनात की गई है। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
भरतपुर में दो पक्षों में झगड़े के बाद पथराव, तीन लोग घायल, कई हिरासत में