कानपुर: अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, एक महिला कांस्टेबल घायल

डीएन संवाददाता

योगी सरकार के आदेश के बाद हरकत में आए केडीए ने सोमवार को अपनी कार्रवाई शुरू की जिसके तहत चकेरी पुलिस अतिक्रमण हटाने गयी थी लेकिन वहा मौजूद ग्रामीणों ने उनपर पथराव कर दिया और जमकर बवाल मचाया।

हंगामे की तस्वीर
हंगामे की तस्वीर


कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) टीम के साथ अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस टीम पर बुधवार को भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने पथराव कर तीन गाड़ियों में आग लगा दी जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थति पैदा हो गयी इस पथराव में एक महिला कांस्टेबल समेत कई लोग घायल हुए हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक के सजारी गांव के आसपास की एरिया में सैकड़ों लोगों ने अवैध कब्जा कर झुग्गी-झोपड़ी बना रखी है। बुधवार दोपहर केडीए के अफसर और कर्मचारी लोकल पुलिस के साथ अवैध कब्जा खाली कराने पहुंचे। टीम ने जब अवैध कब्जा खाली कराने की कोशिश की तो सैकड़ों महिलाएं और पुरुष घरों से बाहर निकल आए। सभी ने नारेबाजी कर विरोध किया। पुलिस ने जब सभी से हटने के लिए कहा तो भीड़ ने पुलिस और केडीए कर्मचारियों को निशाना बनाकर पथराव शुरु कर दिया। पथराव से महिला सिपाही भागीरथी समेत कई लोग घायल हो गए। इस बीच बवाल कर रही भीड़ ने पथराव कर कई बाइकें तोड़ डाली और कुछ युवकों ने एक बाइक में आग लगा दी।

 

वही घायल महिला कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है साथ ही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसपी ईस्ट ने कई थानों के फ़ोर्स के साथ घटनास्थल का जायज़ा लिया। एसपी ईस्ट अनुराग आर्या ने बताया कि सजारी गाँव मे कुछ अराजक लोगों ने पथराव किया है एक लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 










संबंधित समाचार