कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत, दो गंभीर

डीएन ब्यूरो

सड़क पर रफ्तार का कहर एक बार फिर जीवन पर भारी पड़ गया। तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। पढञिये पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (फाइल फोटो)


कानपुर: बिधनू थाना क्षेत्र में अफजलपुर गांव के पास सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। यहां दिल्ली के नंबर की एक अर्टिगा कार ओवरटेक करते समय डीसीएम से टकरा गई, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस को कार काटकर फंसे लोगों को बाहर निकालना पड़ा। घायलों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो मृतकों की पहचान हो पाई है, जो शिवराजपुर के रहने वाले थे।

यह सड़क हादसा कानपुर-सागर हाईवे पर सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुआ। बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने कार की बाडी काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। 

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के नंबर की आर्टिगा कार घाटमपुर की ओर जा रही थी। अफजलपुर गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने कार ने डंपर को ओवरटेक करने का प्रयास किया और सामने से आ रहे कुम्हड़ा लदी डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आगे बैठे दो युवक उछल कर सड़क पर जा गिरे। वहीं, कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा की सूचना वहां मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की बाडी कटवाकर चारों लोगों को बाहर निकाला और सीएचसी बिधनू ले गए, जहां से डाक्टर ने उन्हें एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक, चार लोगों की मौत हो चुकी है। दो गंभीर रूप से घायल हैं।










संबंधित समाचार