कानपुर में ज़िंदा जले दो युवक, तेज रफ़्तार ट्रैक्टर की टक्कर के बाद बाइक बनी शोला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भीषण सड़क हादसे के बाद दो बाइक सवारों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत (फाइल फोटो)
सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत (फाइल फोटो)


कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे के बाद दो युवकों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। शिवली-शिवराजपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक की तेल की टंकी फट गई और बाइक में भीषण आग लग गई। दोनों युवकों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है। 

सोमवार देर शाम हुए इस हादसे से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और दहशत छा गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मृतक युवकों के नाम श्रवण और ब्रजेश बताए हैं। आक्रोशित परिजनों समेत स्थानीय लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर पुलिस ने मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक चौबेपुर के भौसाना गांव के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों युवक बाइक समेत ट्रैक्टर के नीचे फंस गए थे। उसी दौरान बाइक की टंकी से निकला पेट्रोल चारों तरफ फ़ैल गया, जिससे बाइक और ट्रैक्टर दोनों में आग लग गई। इस आग से  ट्रैक्टर के नीचे फंसे दोनों युवक ज़िंदा जल गए। ये दोनों युवक अपने दोस्त नीरज के यहां छठी कार्यक्रम में जा रहे थे।










संबंधित समाचार