Uttar Pradesh: गोंडा में सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश: गोंडा जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने यहां बताया कि जिले के सुदूरवर्ती छपिया थाने के चांदनी चौक-पायरखास मार्ग पर प्राणदेवी महाविद्यालय के निकट एक कार अनियंत्रित होकर किराने की दुकान में घुस गई, जिसके परिणाम स्वरूप दुकान के बरामदे में चारपाई पर बैठे दुकानदार समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
उन्होंने बताया कि उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय नसीर अहमद (65) और श्याम लाल (50) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से जख्मी दुकानदार राम औतार मौर्य को उपचार के लिए अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक सतानंद पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामें के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में भीषण सड़क हादसा, अयोध्या में ट्रक ने रोडवेज बसों को मारी टक्कर, आधा दर्जन लोगों की मौत, दो गंभीर