यूपी में बड़े पैमाने पर समाज कल्याण अधिकारियों के तबादले, जानिये किसे कहां मिली तैनाती, देखिये सूची
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तबादलों का दौर जारी है। नौकरशाही के बाद सरकार ने राज्य के समाज कल्याण विभाग में बड़ा फेरबदल कर कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के बाद तबादलों का दौर जारी है। सरकार ने राज्य में बड़े पैमान पर समाज कल्याण अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक समाज कल्याण अधिकारी आकांक्षा दीक्षित को लखनऊ से हटाकर समाज कल्याण अधिकारी (विकास) प्रतापगढ़ के पद पर तैनात किया गया है।
वहीं शिल्पी सिंह को मुख्यालय से कानपुर नगर, राजीव कुमार को प्रतापगढ़ से चंदौली, सुधांशु शेखर को लखीमपुर खीरी से बरेली का समाज कल्याण अधिकारी बनाया गया है।
वहीं इसी कड़ी में सत्य प्रकाश सिंह को बाराबंकी से कन्नौज, राजेश कुमार शर्मा को अमेठी से शाहजहांपुर, महिपाल सिंह को बलरामपुर से सिद्धार्थनगर, राहुल गुप्ता को सिद्धार्थनगर से बलरामपुर और गिरीश चन्द्र दुबे को मिर्जापुर से वाराणसी भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद लखनऊ में इंटरनेट सेवा बंद
ऐश्वर् राज लक्ष्मी को जिला कल्याण अधिकारी (विकास) संत कबीर नगर से जिला कल्याण अधिकारी (विकास) वाराणसी बनाया गया हैा
शैलेंद्र बहादुर सिंह को गौतमबुद्धनगर से निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश भेजा गया है।
राम जनम को बदायूं से लखीमपुर खीरी भेजा गया है। मनोज कुमार शुक्ला को जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) लखनऊ से अमेठी का जिला समाज कल्याण अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी एसटीएफ ने मंत्री का करीबी बनकर बेरोजगारों से लाखों लूटने वाले शातिर को किया गिरफ्तार
राम विलास यादव को जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) गाजीपुर से जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) मीरजापुर बनाया गया है।
मीनाक्षी वर्मा को बरेली से बदायूं जिला समाज कल्याण अधिकारी, वैभव त्रिपाठी को रायबरेली से जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सोनभद्र, नागेंद्र कुमार मौर्य को चंदौली से प्रतापगढ़,सुषमा वर्मा को जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सुलतानपुर से जिला समाज कल्याण अधिकारी बाराबंकी
मीना श्रीवास्तव जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सोनभद्र से जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) गाजीपुर, सृष्टि अवस्थी को कन्नौज से रायबरेली, त्रिनेत कुमार सिंह को कानपुर नगर से भदोही, घासीराम को वाराणसी से आगरा, विपिन कुमार यादव को जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कानपुर नगर से जिला समाज कल्याण अधिकारी महराजगंज, सतीश कुमार को आगरा से गौतमबुद्धनगर भेजा गया है।