Uttar Pradesh: यूपी में परिवहन विभाग सख्त, अगर गाड़ियों पर लिखी मिली ये चीज, तो पड़ेगा महंगा

डीएन ब्यूरो

नया साल आने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। यूपी परिवहन विभाग भी सख्त होती नजर आ रही है। अब से यूपी में किसी भी गाड़ी पर अगर ये चीज लिखी मिली तो आपको महंगा पड़ सकता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगभग अधिकतर गाड़ियों पर आपको एक चीज जरूर लिखी मिलेगी। वो चीज है गाड़ी के मालिक की जाति। अब इस पर परिवहन विभाग सख्त हो गया है।

यूपी में जाति लिखकर चलने पर गाड़ी सीज करने तक की कार्रवाई हो सकती है। यूपी सरकार अब जातिसूचक स्टीकर लगे होने पर गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई करेगी। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को सीज करने के आदेश प्रधानमंत्री कार्यालय से आए निर्देश पर जारी किए हैं।

केंद्र सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें ये कहा जा रहा था कि गाड़ियों पर जातिसूचक स्टीकर लगाने का फैशन बहुत ज्यादा बढ़ता चला जा रहा है, जिसके सांकेतिक अर्थ एक-दूसरी जाति को कमतर दिखाने की कोशिश भी है। जानकारी के मुताबिक सरकार के इस फैसले के पीछे महाराष्ट्र के एक शिक्षक की पहल को बताया जा रहा है।

इसके पीछे महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु का लिखा पत्र है, जिसमें उन्होंने यूपी में दौड़ते 'जातिवादी' वाहनों को सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बताया था।










संबंधित समाचार