सिद्धार्थनगर: राप्ती नदी में नहाने गए 2 सगे भाई डूबे, ग्रामीणों ने 6 को बचाया

डीएन ब्यूरो

शादी समरोह में शामिल होने के लिये सिद्धार्थनगर के गौराघाट पर राप्ती नदी में नहाने गये 8 लोगों में से 2 युवक नदी में डूब गये, जबकि 6 लोगों को गोताखोर और ग्रामीणों ने मिलकर बचा लिया। पूरी खबर..



सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज थाना क्षेत्र के गौरा घाट पर राप्ती नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूब गये। यह हादसा तब हुआ जब शादी समारोह में शामिल होने के लिये आये 8 लोग राप्ती नदी में नहाने लगे औऱ देखते ही देखते डूबने लगे। जिसमें से 6 लोगों को गोताखोरों और ग्रामीणों ने मिलकर बचा लिया, जबकि 2 डूब गये। 

यह भी पढ़ें | राप्ती नदी ऊफान पर, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर सीमा पर बसे कई गावों का अस्तित्व खतरे में

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग

दो सगे भाइयों के डूबने की खबर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आसपास के ग्रामीण भारी तादाद में मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस भी सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची। इस घटना के बारे में डुमरियागंज थानाध्यक्ष आरबी सिंह का कहना है कि डूबे युवकों की तलाश जारी है, अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। 

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर: राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा, विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर लिया स्थिति का जायजा

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के औराताल गांव निवासी किताबुल्लाह के बेटे मतव्वर व सरफराज अपने दोस्त मलऊ, कल्लू , मल्लू, तसव्वर, जीशान, वशीर के साथ राप्ती नदी में नहाने गए थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। युवकों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद अकबर व नंदकिशोर मल्लाह ने छह को बचा लिया गया, लेकिन दो का पता नहीं चल पाया। 










संबंधित समाचार