सिद्धार्थनगर: बिजली विभाग की हड़ताल के खिलाफ सड़कों पर उतरे ग्रामीण, जमकर किया विरोध प्रदर्शन, लगाये मुर्दाबाद के नारे

डीएन ब्यूरो

बिजली हड़ताल से पूरा प्रदेश परेशानी का सामना कर रहा है, सिद्धार्थनगर जिले में ही बिजली ठप होने से लोगों काफी परेशान है और सड़कों पर उतर गए है। जिले के डुमरियागंज-बांसी हाइवे पर ग्रामीणों विभाग के खिलाफ जामकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिद्धार्थनगर: पूरे प्रदेश में बिजली विभाग का हड़ताल आमजनमानस के लिए सांसत बन चुका है, जगह- जगह नारेबाजी, प्रदर्शन और चक्का जाम किया जा रहा है, उसी की तर्ज पर आज सिद्धार्थनगर जिले के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के बिजली कर्मियों ने साजिश के तहत आपूर्ति बंद करा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विद्युत कर्मी के हड़ताल के कारण दो दिन से बिजली कटने के विरोध में शनिवार को सिद्धार्थनगर में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। डुमरियागंज- बांसी मार्ग पर प्रदर्शन होने के कारण वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस कारण एक घंटे से अधिक समय तक लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ा। 

चक्का जाम हटाने में SDM, CO समेत लगी तीन थानों की पुलिस के भी छुटे पसीने तब पाया गया काबू

मौके पर बांसी SDM और CO डुमरियागंज के साथ तीन थानों पुलिस के माफी मान मनौव्वल के बाद जाम को खाली कराया गया।
एसडीएम प्रमोद कुमार और सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने जाम लगाने वाले प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर भीड़ को खाली कराकर जाम खुलवाया, उसके बाद मौके पर पथरा, बांसी और डुमरियागंज तीन थानों की पुलिस ने राहत की सांस ली।

इस मामले में सीओ डुमरियागंज राणा महेंद्र प्रताप ने बताया की मौके पर पहुंचकर लोगो को समझाबुझाकर जाम खुलवाया गया है।










संबंधित समाचार