महराजगंज: परेशान युवती ने राप्ती नदी में लगाई मौत की छलांग, दो साहसी युवकों ने इस तरह बचाई युवती की जान
जनपद के धानी स्थित खड़खडिया पुल से आज एक युवती ने राप्ती नदी की बीच धारा में आत्महत्या के लिये छलांग लगा ली लेकिन युवती को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
धानी (महराजगंज): एक परेशान युवती ने शनिवार सुबह धानी स्थित राप्ती नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन दो युवकों के साहसिक इरादों के कारण लड़की की जान बच गई। ग्रामीणों ने युवती को नदी में छलांग लगाते हुए देख लिया था। लड़की को नदी में कूदता देख दो युवकों ने भी नदी में छलांग लगाकर युवती को बचा लिया।
जानकारी के अनुसार रिठियापडरी (करखी) निवासी 18 वर्षीय कुमकुम पुत्री जनार्दन अचानक सुबह उठकर अपने घर से निकली और सीधे खड़खडिया पुल पर पहुँच गई। पुल पर पहुंचक युवती ने राप्ती नदी में बीचों बीच छलांग लगा दी। वहाँ मौजूद कुछ ग्रामीणों ने युवती को कूदते देख शोर-शराबा किया।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में पंखे से लटकता मिला युवती का शव, 6 माह पहले हुई थी शादी
लोगों का शोर सुनकर वहां भीड़ इक्ट्ठा हो गई। वहां मौजूद खड़खडिया के टोला गोड़ियनवा निवासी पोनु सहानी व अम्बेलाल ने भी लड़की को बचाने के लिये नदी में छलांग लगा ली। दोनों युवकों ने अपना जान पर खेलकर बड़ी मशक्कत के बाद युवती को बचा लिया। युवती को ग्रामीण सकुशल घर ले आये।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी रामचरन सरोज ने अपने सिपाही रतन जायसवाल और दीपक यादव के साथ पहुँचकर उस युवती को साथ लेकर आये और युवती के परिजन को सुपुर्द किया। फिलहाल आत्महत्या का स्पष्ट कारण तो पता नही चल पाया।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की