रात भर उड़ी रही दुनिया के दिग्गजों की नींद, विश्व की कई बड़ी हस्तियों का ट्वीटर एकाउंट हुआ हैक

डीएन ब्यूरो

दुनिया में सोशल मीडिया की बढती जरूरतों के कारण हमारे जीवन में नये तरह के संकट भी पैदा होने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला बीती रात सामने आया। पढिये, स्पेशल रिपोर्ट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: दुनिया में सोशल मीडिया की जरूरत और क्रेज जितना अधिक बढता जा रहा है, उससे जुड़ी लोगों की परेशानी भी उतनी ही अधिक बढती जा रही है। किसी ने कभी ये कल्पना नहीं की थी कि कभी सोशल मीडिया का कोई संकट वास्तविक जीवन पर भारी पड़ जायेगा। लेकिन अब ऐसा लगातार होता जा रहा है। बीती रात भी सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसा ही कुछ हुआ, जिसने कई दिग्गजों की नींद उड़ा दी।

मामला माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से संबंधित है। बीती बुधवार की रात ट्विटर पर जबरदस्त अफरा-तफरी और भय का माहौल बना रहा। दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हैक होने की बात सामने आ रही है। कई घंटों तक दुनिया की कई हस्तियों के ब्लू टिक वाली वैरीफाइड प्रोफाइल भी हैक कर दी गयी और वे ट्वीट नहीं कर सके।

दुनिया की जिन दिग्गज हस्तियों का एकाउंट हैक होने की बात सामने आ रही हैं, उनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन, माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख  बिल गेट्स जैसे कई लोग शामिल है। 

हालांकि अभी इस समस्या को सुलझा लेने का दावा किया जा रहा है, लेकिन ट्वीटर पर ही इस संकट को लेकर लोग जिस तरह की डरावनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वह पर किसी को परेशान करने वाला है।

जानकारी के मुताबिक जिन भी हस्तियों के अकाउंट हैक किये गये, उन्हें एक ट्वीट किया गया और बिटकॉइन के जरिए पैसा भेजने को कहा गया। हैकर्स ने ट्वीट में भी यह भी लिखा किर हम आपको दोगुना पैसा देंगे। इन्हीं ट्वीट के साथ बिटकॉइन के जरिए पैसे मांगने का यह बड़ा मामला है। उस बारे में अभी सारा मामला साफ होना बाकी है।  










संबंधित समाचार