UP के इस IAS अफसर को कोरोना के नाम पर महंगी पड़ी अभ्रदता, सरकार ने किया सस्पेंड

डीएन ब्यूरो

मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी 2003 बैच के आईएएस अफसर को कोरोना कर्फ्यू के नाम पर सार्वजनिक तौर पर अभ्रदता करनी बहुत महंगी पड़ी। सरकार ने इस अफसर को सस्पेंड कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

शादी में शामिल मेहमानों संग भी डीएम ने की अभद्रता
शादी में शामिल मेहमानों संग भी डीएम ने की अभद्रता


नई दिल्ली: मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले आईएएस अफसर और पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डीएम डॉ. शैलेश कुमार यादव को असम में एस शादी समारोह में अभ्रदता करना आखिरकार महंगा पड़ा। सरकार ने शैलेश कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया है और मामली की जांच दो सीनियर आईएएस अफसरों को सौंप दी गई है। शैलेश कुमार को जिलाधिकारी के पद से भी हटा दिया गया है और रावल हेमेन्द्र कुमार को जिले का नया डीएम नियुक्त कर दिया गया है।

डीएम के तेवरों को देख दुल्हन को भी भागना पड़ा था

अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले डॉ. शैलेश कुमार यादव 2003 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में हुआ। उन्‍हें मणिपुर कैडर दिया गया है। वे पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डीएम के तौर पर गत दिनों रात को एक शादी समारोह में गये थे, जहां उन्होंने कोरोना कर्फ्यू के नाम पर एक शादी में जमकर बवाल मचाया। शादी का परमिशन लेटर दिखाने पर डीएम ने उसे भी फाड़ दिया था। सारा वाकया कैमरे पर कैद हुआ। 

शादी रूकवाने गये डीएम शैलेश कुमार यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हो रहा है। उन्होंने एक मैरिज हॉल में घुसकर शादी करा रहे पंडित को भी थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने कोरोना के नियमों का हवाला देकर शादी रुकवा दी थी और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को भी देख लेने की धमकी दी। 

असम में इस शादी समारोह में दूल्हे, पंडित और शादी में शामिल अन्य मेहमानों के साथ अभद्र व्यवहार करने का खामियाजा उन्हें आखिकार उठाना पड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद से शैलेश कुमार यादव को पद से हटाने का दबाव बढ़ता गया था। 

इस मामले में कानून मंत्री रतन लाल नाथ का कहना है कि घटना को लेकर डीएम ने गलती मान ली है। कानून मंत्री ने बताया कि मुख्य सचिव ने शैलेश कुमार यादव को सस्पेंड कर दिय है।  रावल हेमेन्द्र कुमार को जिले का नया डीएम नियुक्त कर दिया गया है।

डीएम शैलेश कुमार यादव की इस हरकत पर बीजेपी विधायक आशीष दास उन्हें हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। अब सरकार ने शैलेश कुमार यादव को हटा दिया है और जांच दो सीनियर आईएएस अफसरों को सौंप दी है।
 










संबंधित समाचार