Trinamool Congress MLA and famous writer Manoranjan Byapari: पार्टी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी मिल रही

डीएन ब्यूरो

तृणमूल कांग्रेस विधायक और प्रसिद्ध लेखक मनोरंजन ब्यापारी ने बुधवार को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी और पार्टी सदस्यों पर तृणमूल नेताओं से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तृणमूल कांग्रेस विधायक और प्रसिद्ध लेखक मनोरंजन ब्यापारी
तृणमूल कांग्रेस विधायक और प्रसिद्ध लेखक मनोरंजन ब्यापारी


कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस विधायक और प्रसिद्ध लेखक मनोरंजन ब्यापारी ने बुधवार को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी और पार्टी सदस्यों पर तृणमूल नेताओं से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बालागढ़ से पहली बार विधायक बने मनोरंजन ब्यापारी ने हुगली जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र में ‘भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों’ की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वह पार्टी सहयोगियों से मिल रही धमकियों के कारण अपने क्षेत्र का दौरा करने में असमर्थ हैं।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

ब्यापारी ने बालागढ़ में स्थानीय पार्टी नेतृत्व पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, 'मैं यह सोचकर तृणमूल में शामिल हुआ कि मुझे आम लोगों के लिए काम करने की खातिर एक मंच मिलेगा। लेकिन बालागढ़ में, कुछ स्थानीय तृणमूल नेता अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जब मैंने इसका विरोध किया, तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि मेरी हत्या कर दी जाएगी।’’

यह भी पढ़ें | West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

पार्टी नेतृत्व ने ब्यापारी को मीडिया से इस मुद्दे पर चर्चा करने से परहेज करने को कहा है। वरिष्ठ पार्टी नेता फिरहाद हकीम ने कहा, 'अगर उन्हें कुछ कहना है, तो वह पार्टी के अंदर बोल सकते हैं। उन्हें इस मुद्दे पर मीडिया से बात नहीं करनी चाहिए।’’










संबंधित समाचार