कोलकाता भी नही सुरक्षित है महिलाओं के लिए.. बार में हुई छेड़छाड़

डीएन संवाददाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक बार में महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला के पति के साथ मारपीट भी की गई है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीड़ित दंपति ने शेक्सपियर सारणी पुलिस थाने में इस घटना में शामिल तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

स्रोत: इंटरनेट
स्रोत: इंटरनेट


कोलकाता:  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक बार में महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला के पति के साथ मारपीट भी की गई है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीड़ित दंपति ने शेक्सपियर सारणी पुलिस थाने में इस घटना में शामिल तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़ित के मुताबिक, मध्य कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में 'एम बार एंड किचन' में शनिवार देर रात नशे में धुत्त तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

महिला ने बताया, "हमारे एक दोस्त ने हमें एम बार में बुलाया था इसलिए हम वहां चले गए लेकिन कुछ लोगों ने हमसे कहा कि हम वहां नहीं जा सकते क्योंकि वह पहले से ही रिजर्व है। सभी ने बहुत शराब पी रखी थी। उन्होंने मुझे आपत्तिजनक तरीके से छुआ और मुझे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।"

इस दौरान अपने पत्नी को बचाने आए शख्स की भी पिटाई कर दी गई।

महिला ने बताया, "उन्होंने मेरे पति को बालों से पकड़ा और उसका गला घोंटने की कोशिश की।"

महिला ने बताया, "इसके बाद क्लब प्रशासन और सुरक्षागार्ड हमारी मदद के लिए आए। उन्होंने हमें घेरकर उन लोगों से हमे बचाया। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि किसी भी महिला को इस तरह की पीड़ा से नहीं गुजरना पड़े।"  (आईएएनएस)










संबंधित समाचार