पश्चिम बंगाल विधानसभा में BJP-TMC विधायकों में मारपीट, एक-दूसरे के कपड़े फाड़े, असित मजूमदार को ले जाया गया अस्पताल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा और टीएमसी विधायकों में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल विधायक असित मजूमदार को अस्पताल ले जाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

सत्र के अंतिम दिन बंगाल विधानसभा में मारपीट
सत्र के अंतिम दिन बंगाल विधानसभा में मारपीट


कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा और टीएमसी विधायकों में मारपीट का मामला सामने आया है। बीजेपी और टीएमसी के विधायकों में जमकर हाथापाई हुई और कपड़े भी फाड़े गए। मारपीट में घायल विधायक असित मजूमदार को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया है। उनकी नाक में चोट बतायी जा रही है। 

इस घटना के बाद पांच बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बरमन और नरहारी महतो शामिल हैं। 

जानकारी के मुताबिक विधानसभा में बीरभूम मामले पर भाजपा द्वारा चर्चा की मांग के बाद टीएमसी के विधायकों ने आपा खो दिया और हाथापाई की। इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई। इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं, जिनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया है। 

बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने दावा किया कि उनके साथ मारपीट की गई और वेल में प्रदर्शन के दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने धक्का भी दिया।

बताया जाता है कि बीजेपी ने सदन में बीरभूम हिंसा मामले में बहस की मांग की और फिर विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद सदन में स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।  बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनके विधायकों को धक्का दिया गया और कपड़े भी फाड़ दिए गए।










संबंधित समाचार