Traveller Map of India: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया' की लांचिंग, जानिये इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारत की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप और पर्यटन मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सबसे लोकप्रिय स्थानों के अलावा 600 से ज़्यादा गंतव्यों के लिए 'ट्रैवेलर्स मैप ऑफ इंडिया' पेश किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पर्यटन मंत्रालय ने पेश किया 'ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया'
पर्यटन मंत्रालय ने पेश किया 'ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया'


गुरुग्राम: भारत की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप और पर्यटन मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सबसे लोकप्रिय स्थानों के अलावा 600 से ज़्यादा गंतव्यों के लिए 'ट्रैवेलर्स मैप ऑफ इंडिया' पेश किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारकंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मेकमाईट्रिप द्वारा विकसित 'ट्रैवेलर्स मैप ऑफ इंडिया' माइक्रोसाइट यात्रियों को उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार अपने देश में मौजूद बेहतरीन पर्यटन स्थलों की खोज करने के लिए एक मंच मुहैया कराता है। इस माइक्रोसाइट को भारत सरकार के दूरदर्शी कार्यक्रम 'देखो अपना देश' के अनुरूप तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें | रक्षक का बेटा बना भक्षक, विधवा महिला और उसकी नाबालिग बेटी को बनाया शिकार

केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘ हम भारत के विविध गंतव्यों को प्रस्तुत करने और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेकमाईट्रिप की पहल का स्वागत करते हैं। हम अपने देश को दुनिया भर में लोकप्रिय करने के अपने सामूहिक सपने को साकार करने के लिए ऐसी अन्य पहलों का भी स्वागत करते हैं।’’

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश मागो ने कहा,‘‘ यह 'ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया' करीब-करीब हर भारतीय यात्री की पंसद को दर्शाता है।’’

यह भी पढ़ें | गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या, टॉयलेट में मिला शव

राजेश ने कहा, ‘‘ हमने हमेशा भारत के पर्यटन-स्थलों की विविधता का समर्थन किया है और हम इस खोज के दायरे को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। प्रत्येक भारतीय को देश के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक और भौगोलिक वंडर्स की धरोहर का सशक्त प्रवक्ता बनने के लिए इससे बेहतर और क्या तरीका हो सकता है।’’

उन्होंने पयर्टन मंत्रालय का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘ हम अपनी इस पहल का समर्थन करने के लिए पर्यटन मंत्रालय के आभारी हैं। यह भारत को दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के मिशन में हमारे भरोसे की तसदीक करता है। ’’










संबंधित समाचार