Lockdown extension: 3 मई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन, न चलेगी ट्रेन-ने प्लेन, सब रहेंगे बंद

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई अब और लंबी हो गई है। देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस ऐलान के बाद ही सभी पैसेंजर ट्रेन को भी लॉकडाउन तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

ट्रेन सेवाएं रहेंगी बंद (फाइल फोटो)
ट्रेन सेवाएं रहेंगी बंद (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः मंगलवार सुबह को देश के प्रधानमंत्री में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सारी सभी पैसेंजर ट्रेन लॉकडाउन जारी रहने तक ही बंद रहेंगी यानी 3 मई तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। मेट्रो सेवा भी पहले की तरह ही बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें: तेजी से बढ़ती जा रही कोरोना वायरस के कारण मौत की संख्या, जानें ताजा आंकड़ा

यह भी पढ़ें | Lockdown2: तीन मई तक देश में बढ़ा लॉकडाउन- पीएम मोदी

हालांकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन अनवरत जारी रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंगलवार को सुबह देशव्यापी लॉकडाउन 19 दिन और बढ़ाए जाने की घोषणा की गई जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे ज़ोनों, कोंकण रेलवे निगम और कोलकाता मेट्रो रेल निगम को इस आशय का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें: तीन मई तक देश में बढ़ा लॉकडाउन- पीएम मोदी 

यह भी पढ़ें | Coronavirus News Update: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच एक अच्छी खबर..

रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा कि मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, प्रीमियम, उपनगरीय, कोलकाता मेट्रो आदि हर प्रकार की यात्री रेल सेवाएं तीन मई तक उपलब्ध नहीं होंगी जिनमें शताब्दी, राजधानी, दूरंतो, गतिमान, वंदेभारत, तेजस समेत सभी प्रीमियम, मेल/ एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर गाड़ियों की सेवाएं शामिल हैं। जबकि मालगाड़ियों का परिचालन निरंतर होता रहेगा।










संबंधित समाचार