Train Accident in MP: दो माल गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत; तीन डिब्बे पलटे, लोको पायलट की मौत, 4 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्टेशन पर दो माल गाड़ी आपस में बुरी तरह टक्करा गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्टेशन पर दो माल गाड़ियों आपस में बुरी तरह टक्करा गई। इस हादसे में एक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। 

इस हादसे के कारण कटनी और बिलासपुर की तरफ से आने जाने वाली ट्रेनों और माल गाड़ियों को रोका गया है। 

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश: यात्रियों के भरी नाव पलटने से बड़ा हादसा, 3 बच्चों समेत 7 की मौत, जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संववादाता के अनुसार, इस हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए। हादसे में एक लोको पायलेट की मौत हो गई और मालगाड़ी का ड्राइवर समेत 4 घायल हो गये है। घटना की खबर लगते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी बचाव कार्य में जुट गए है। 

हालांकि अभी तक हादसे के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, सुरंग धंसने से मलबे में दबे मजदूर, बचाव अभियान जारी

ये हादसा में घायल लोगों में एक लोको पायलट और 3 अन्य कर्मचारी शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

रेलवे के अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस हासदे के पीछे की वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।   घटना काफी बड़ी है इसकी जांच जरूर की जाएगी। 










संबंधित समाचार