Madhya Pradesh: इंदौर में GST में फर्जीवाड़े का खुलासा, जांच के घेरे में करोड़ों का लेन-देन

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में GST के नाम पर किए जा रहे फ्रॉड का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें करोड़ों रुपए जब्त किए गए हैं। दो दिन एक विशेष अभियान के तहत छापेमारी की गई थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


इंदौर: मध्य प्रदेश में GST की चोरी के लिए कागजों पर चलाई जा रही 285 फर्जी कारोबारी फर्मों का भंडाफोड़ हुआ है। इन फर्मों में कुल 1,150 करोड़ रुपए का कारोबार जांच के घेरे में है।

यह भी पढ़ें: लगातार दूसरे महीने LPG गैस सिलेंडर के घटे दाम, जानें कब से लागू होगी नई कीमतें

वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त सुदीप गुप्ता ने गुरुवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच विशेष अभियान चलाकर 680 संदिग्ध कारोबारी फर्मों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 285 कारोबारी फर्म फर्जी निकलीं। जीएसटी में पंजीकरण के समय इन फर्मों का जो पता दर्ज कराया गया था, वहां किसी भी तरह की कारोबारी गतिविधियां चलती नहीं पायी गयीं।" गुप्ता ने विस्तृत जांच के हवाले से बताया कि इन फर्मों ने खासतौर पर जीएसटी के इनपुट टैक्स क्रेडिट के बेजा लाभ के लिये कागजों पर कुल 1,150 करोड़ रुपये का फर्जी कारोबार दिखाया और जाली बिल जारी किये।

यह भी पढ़ें | मिलिए देश के इस बुजुर्ग से जिसने संजो रखा है दुनिया भर का अनमोल खजाना

यह भी पढ़ें: पोम्पिओ: अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अमेरीका और भारत साथ कर रहे हैं कड़ी मेहनत

उन्होंने कहा, "पहली नजर में लगता है कि इस गोरखधंधे के जरिये कुल मिलाकर 183 करोड़ रुपये की कर चोरी की गयी। हालांकि, हम इसकी तसदीक कर रहे हैं।" गुप्ता ने बताया कि जांच के घेरे में आयीं बोगस फर्मों का जीएसटी पंजीयन निरस्त करने के लिये जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इन फर्मों के खिलाफ अन्य वैधानिक कदम भी उठाये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि जिन बोगस फर्मों ने बड़े पैमाने पर अपना फर्जी कारोबार दिखाया, उनमें बालाघाट की तीन, विदिशा, मुरैना और ग्वालियर की दो-दो तथा भिंड और दमोह की एक-एक फर्म शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Teen Talaq: 65 साल के शौहर ने WhatsAppपर दिया 63 साल की बीवी को ‘तीन तलाक’, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: Trade War: चीन और अमेरिका ने व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए की बातचीत

गुप्ता ने बताया कि आंकड़ों के बारीकी से विश्लेषण से सूबे में कई "जाली" कारोबारी फर्मों के बारे में भी पता चला है। ये फर्में इनके वास्तविक मालिकों के बजाय अन्य लोगों की पहचान और पते के दस्तावेजों के इस्तेमाल से जीएसटी प्रणाली में पंजीबद्ध करायी गयी थीं, ताकि फर्जीवाड़े के जरिये जीएसटी के इनपुट टैक्स क्रेडिट का बेजा लाभ लिया जा सके। इन फर्मों के खिलाफ भी वाणिज्यिक कर विभाग की सघन जांच जारी है।










संबंधित समाचार