इंदौर में भीषण आग से चार मंजिला होटल बर्बाद, रेस्क्यू काम जारी
भीषण आग से सोमवार को यहां चार मंजिला होटल जल कर खाक हो गया। हादसे में फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
इंदौर: भीषण आग से सोमवार को यहां चार मंजिला होटल जल कर खाक हो गया। हादसे में फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के सबसे पॉश इलाकों में शुमार विजय नगर के होटल गोल्डन गेट में लगी आग इतनी भीषण थी कि लपटों ने करीब दो घंटे में होटल की चारों मंजिलों को अपनी जद में ले लिया। इस परिसर से उठता गहरा काला धुआं दूर से देखा जा सकता था।
यह भी पढ़ें: Jhansi- घर में लगी आग, चार लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही होटल में मौजूद लोगों को फौरन बाहर निकाला गया। इसके साथ ही, होटल से सटी रहवासी इमारतों के लोगों को सावधान किया गया।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: इंदौर पुलिस की बड़ी पहल, यातायात सुधारने के लिए होंगी महिला आरक्षक तैनात
Madhya Pradesh: Fire breaks out at a hotel in Indore. More details awaited. pic.twitter.com/gzdsJuQo9J
— ANI (@ANI) October 21, 2019
चश्मदीदों के मुताबिक, अग्निशमन दल के कर्मचारियों को होटल की भीषण आग बुझाने में खासी दिक्कतों से जूझते देखा गया। पूरा होटल लपटों से घिरा होने के कारण वे केवल बाहर से पानी का छिड़काव कर पा रहे थे, जबकि आग इस परिसर के अंदरूनी हिस्सों में फैलती जा रही थी।
आग बुझाने में लगे इंदौर नगर निगम के उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "होटल में रेस्तरां और करीब 25 कमरे हैं। पुलिस के मुताबिक फिलहाल अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।"
यह भी पढ़ें: सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी इमारत, 13 की मौत, कई घायल
यह भी पढ़ें |
शॉपिंग मॉल में कपड़ों की एक दुकान में लगी भीषण आग, जानिये हर अपडेट
चौहान ने कहा कि अग्निकांड का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
खबर लिखे जाने तक होटल की आग पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास जारी थे। (भाषा)