जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात हुआ बाधित, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रात भर हुई भारी बारिश के कारण मिट्टी धंसने और कुछ स्थानों पर पत्थर गिरने के बाद सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित


बनिहाल:  जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रात भर हुई भारी बारिश के कारण मिट्टी धंसने और कुछ स्थानों पर पत्थर गिरने के बाद सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले राजमार्ग पर आज सुबह यातायात की अनुमति नहीं दी गई।

उन्होंने बताया कि शालगरी और शेर बीबी के पास सुबह करीब पांच बजे मिट्टी धंसने और मेहर, कैफेटेरिया मोड़ और चमालवास में बारिश के कारण पत्थर गिरने से यातायात बाधित हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग को यातायात के लिए सुगम बनाने के लिए एजेंसियां काम कर रही है।

वहीं, यातायात पुलिस ने लोगों से यात्रा पर निकलने से पहले राजमार्ग की स्थिति की पुष्टि करने को कहा है।










संबंधित समाचार