पाकिस्तान में आजादी की मांग को लेकर हजारों पश्तूनों का विरोध-प्रदर्शन, इस्लामाबाद में गूंजे नारे
इस्लामाबाद प्रेस क्लब के बाहर आजादी की मांग को लेकर इस्लामाबाद में हजारों पश्तूनों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध- प्रदर्शन किया और आजादी की मांग को लेकर नारेबाजी की।
इस्लामाबाद: आजादी की मांग को लेकर इस्लामाबाद में हजारों पश्तूनों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध- प्रदर्शन किया और आजादी की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस्लामाबाद प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन कर रहे पश्तूनों ने कहा कि पाकिस्तान में उनके समुदाय के लोगों के खिलाफ मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
ड्वायन स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
प्रदर्शनकारी पश्तूनों का कहना था कि कराची में 13 जनवरी को पुलिस ने एक फर्जी एनकाउंटर नकीब महसूद को मार गिराया। प्रदर्शनकारियों ने नकीब को न्याय दिलाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने नकीब पर आतंकी संगठनों जश्कर-ए-झांगवी और इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने के फर्जी आरोपों में केस दर्ज किए थे।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान में हुई थी जबरन शादी, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कहा महिला को सुरक्षित भारत भेजो..
इस्लामाबाद प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन कर रहे बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के करीब 10,000 से अधिक पश्तूनों ने कहा कि पाकिस्तान पश्तून संस्कृति को खत्म करना चाहता। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान राज्य पोषित आतंकवाद का इस्तेमाल कर पश्तूनों के मानवाधिकारों का जमकर हनन कर रहा है। प्रदर्शनकारी पश्तूनों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए सुरक्षा एजेंसियों पर खैबर पख्तूनख्वा और अफगानिस्तान में आंतकवाद को पोषित करने का आरोप लगाया।