ये हाल है महराजगंज जिले में सड़कों का: अगर गड्ढे में गिरकर राहगीरों का हाथ-पांव टूटा तो क्या कोई सरकारी नुमाइंदा होगा जिम्मेदार?

डीएन ब्यूरो

धानी ब्लॉक क्षेत्र में पुल के पास बना एक गड्ढा दुर्घटना को दावत दे रहा है लेकिन जिम्मेदार इससे बेखबर है। इलाके की सड़कों का पूरा हाल डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में



धानी (महराजगंज): धानी ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा कानापार और लेहड़ा को जोड़ने वाले मार्ग पे बने पुल के पास गड्ढा बन गया है। पुल के पास 4 से 5 फीट चौड़ा लंबा गड्ढा बना पड़ा है। जिससे रास्ते पर चलने वाले ग्रामीणों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः पति से नाराज महिला ने तालाब में लगाई छलांग

जब डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर हाल जाना तो तो ग्रामीणों का कहना है कि बहुत ही दिक्कत होती है। इस जगह यदि सामने से कोई गाड़ी आ गई तो साइड में खड़े रहने से भी डर लगता है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः धानी के बीडीओ पर गिरी गाज, SDM संभालेंगे उनका प्रभार, जानिये क्यों हुआ एक्शन

पुल के पास महीनों से गड्ढा बना हुआ है लेकिन किसी जिम्मेदार की नजर नही पड़ रही है। यदि कोई राहगीर गड्ढे में गिर कर कर घायल हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?










संबंधित समाचार