जांच एजेंसियों के रडार पर आये ये नेता, तस्वीरों में देखिये किस पर क्या है आरोप

डीएन संवाददाता

देश के कई बड़े नेता जांच एजेंसियों के रडार पर है। घोटाले के आरोपों से कई राज्यों की सरकारें घिरी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये कौन सा नेता, किस मामले में फंसा है।

जमीनों की हेर-फेर में फंसे हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाला और अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर है। जमीन घोटाले का मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि फर्जी नाम और पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन की खरीद-बिक्री हुई। इसके अलावा आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा भी सरकार की परेशानियां बढ़ा रही है।

शराब घोटाले ने बढ़ाई केजरीवाल की परेशानियां

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर है। आम आदमी पार्टी के दो बड़ा नेता (मनीष सिसोदिया-संजय सिंह) इस मामले में जेल में बंद है। बता दें कि 2021 में दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की थी। जिसके बाद सरकार घिर गई थी। आरोप लगा था कि नीति लागू कर चुनिंदा डीलर्स को फायदा पहुंचाया गया।

चौतरफा घिरा लालू परिवार

जमीन के बदले नौकरी मामले में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव का पूरा परिवार जांच एजेंसियों के रडार पर है। आरोप है कि रेल मंत्री रहने के दौरान लालू यादव ने कुछ लोगों को भारतीय रेलवे में नौकरियां दी थीं। जिसके बदले में उन्होंने उन लोगों से कम दामों में जमीनें खरीदी थीं। जांच एजेंसी के अनुसार, मामला 2004 से 2009 के बीच का है।

ममता के भतीजे भी रडार पर

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। मामले में तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जांच एंजेसियों के रडार पर है। सबसे चर्चित नाम अभिषेक बनर्जी का है। वह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे हैं। आरोप है कि सरकारी स्कूलों में पैसे लेकर नौकरियां दी गई।








संबंधित समाचार