Site icon Hindi Dynamite News

फरेंदा में एक होटल की जांच, पुलिस को नहीं मिला कोई संदिग्ध

महराजगंज जनपद के फरेंदा स्थित एक होटल की फरेंदा पुलिस ने जांच की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फरेंदा में एक होटल की जांच, पुलिस को नहीं मिला कोई संदिग्ध

फरेंदा (महराजगंज): अब से थोड़ी देर पहले फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिधवारी में एक होटल पर अचानक फरेंदा पुलिस पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरेंदा पुलिस के दरोगा और सिपाही गाड़ी से पुलिस उतरकर होटल में गई और जांच की।

जांच के बाद पुलिस विभाग के लोग बाहर निकली और अपने गाड़ी में बैठी फिर चली गई। 

उधर, स्थानीय इलाके में जोर-शोर से चर्चा है कि कुछ लफंगे अपनी खोखली नेतागिरी को चमकाने के लिए फरेन्दा के नाम को बदनाम कर रहे हैं तथा पुलिस की छवि भी खराब कर रहे हैं। इसी बदनीयती के चलते ऐसे तत्व सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पोस्ट कर रहे हैं। 

इस मामले में फरेंदा थानेदार प्रशांत पाठक ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि होटल की रूटीन चेकिंग की गयी है, इस दौरान कोई संदिग्ध साक्ष्य नहीं मिला है। 

Exit mobile version