फतेहपुर: पुलिस चौकी के सामने ई-रिक्शा चालकों में मारपीट

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में पुलिस चौकी के सामने ई रिक्शा चालकों के बीच मारपीट होती रही, लेकिन पुलिस कर्मी चौकी से नदारद रहे। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट।

ई रिक्शा चालकों के बीच होती रही मारपीट,
ई रिक्शा चालकों के बीच होती रही मारपीट,


फतेहपुर: जिले में सोशल मीडिया (Social Media) पर दो युवकों के बीच सड़क पर मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद पता चला कि वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ पुलिस चौकी (Lucknow Police Chowki) के सामने का है। यहां ई-रिक्शा चालकों के बीच सवारी बैठने को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि जिस समय मारपीट हो रही थी उस समय पुलिस चौकी में कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिस जगह पर मारपीट हो रही थी वहां पर अवैध रूप से ई-रिक्शा स्टैंड चल रहा है। अवैध रूप से चल रहे स्टैंड को लेकर नगर पालिका ईओ (Municipality EO) ने कहा कि जल्द ही अवैध रूप से चल रहे स्टैंड को बन्द किया जायेगा।

चौकी प्रभारी का बयान

मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी ने बताया कि मारपीट करने वाले ई रिक्शा चालकों की तलाश की जा रही है। इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी।










संबंधित समाचार