अब टीचर बनने के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू..

डीएन संवाददाता

यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद ठप पड़ी शिक्षक भर्ती सहित शिक्षा विभाग की अन्य भर्ती भी जल्द ही शुरू की जाएंगी। साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया से इंटरव्यू हटा दिया गया है।

बैठक  करते  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
बैठक करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा


लखनऊ: यूपी के लखनऊ में सोमवार को एक बैठक हुई। यह बैठक सचिवालय में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता मे हुई। इस बैठक में शिक्षा विभाग के खाली पदों को भरने के लिये कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में डिप्टी सीएम ने बताया की इस बार पूरे सूबे मे 10 जुलाई से सभी डिग्री कालेज खुल जायेगे और यूपी के 10 डिग्री कालेजों मे पं दीनदयाल शोध संस्थान खुलेगा। इसके लिये 5 करोड़ रूपये का बजट भी तय कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कलयुगी टीचर का पर्दाफाश, अश्लील फिल्म दिखाकर करता था रेप

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE..

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि 19 जून को योगी सरकार के सभी विभाग अपने-अपने विभाग के विकास रिपोर्ट पेश कर अपनी उपलब्धियां बताएंगे। इसके लिये सभी विभागो की बुकलेट जारी होगी। सरकार मुख्यमंत्री मेधावी बालिका शिक्षा संवर्धन योजना लायेगी जिसके तहत हाईस्कूल पास छात्रा को 10 हजार और इटंर पास छात्रा को 20 हजार की प्रोत्साहन राशि सरकार देगी।

यह भी पढ़ें | डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भाजपा मुख्यालय में फहराया तिरंगा

अगले सत्र से लागू होगा एनसीआरटी पैटर्न

सरकार 1 अप्रेल से नया शैक्षिक सत्र करने की तैयारी मे है। इसी के साथ अगर कोई बड़ा कारण न रहा तो एनसीआरटी पैटर्न भी लागू होगा। सरकार की एक बड़ी कोशिश परिक्षाओं मे नकल रोकने की है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता बरकरार रहें। इसलिए परीक्षा केन्द्र वही बनाया जाएगा जहां सीटीवी कैमरे लगे हो। इसके बाद भी यदि नकल हुई तो कालेज का प्रधानाचार्य जिम्मेदार होगा। साथ ही आपको बता दें कि इस दौरान एक और महत्तवपूर्ण फैसला लिया गया है। अब अल्पसख्यंक कालेजो को भर्ती करने से अगले आदेश तक रोक दिया है। साथ ही शिक्षा विभाग की सभी भर्तियां अब आनलाइन होगी।










संबंधित समाचार