पीड़ित ने निचलौल पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, एक माह बाद भी खुलेआम घूम रहे हत्यारे, जानें पूरा मामला
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के निवासी ने निचलौल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: थाना क्षेत्र निचलौल के निवासी आनंद मद्देशिया पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई में एक शिकायती पत्र देकर बहन के हत्यारों के गिरफ़्तारी की मांग की है।
प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित आनंद मद्देशिया ने कहा कि मेरी बहन पूजा का विवाह विजय पुत्र पन्नेलाल खम्हौरा थाना निचलौल के साथ 28 मई 2019 को हुआ था। हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी में पांच लाख रूप्ए नकद दहेज समेत करीब दस लाख रूपए खर्च हुए थे।
शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले मेरी बहन को पांच लाख अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, निचलौल से गिरफ्तारी
दहेज न मिलने पर उन्होंने मेरी बहन को मारपीट कर घर से भगा दिया। 28 अगस्त 2023 को दहेज उत्पीड़न का मुकदमा संख्या 0420/2023 दर्ज कराया और कोर्ट में दाखिल किया। जब मेरी बहन को कोई विदा कराने नहीं आए तो मेरी बहन अपने ससुराल जाकर रहने लगी। सात एवं आठ मई 2024 को जब मैंने बहन पूजा को फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ।
मैंने घर जाकर देखा तो घर पर कोई नहीं मिला। मैंने पुलिस की मौजूदगी में ससुराल का गेट खुलवाया तो मेरी बहन जमीन पर मृत पड़ी थी। उसके शरीर व गले पर चोट के निशान भी थे। 10 मई को पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार किया गया।
तबसे आज तक पुलिस ने किसी भी गिरफ्तार नहीं किया है।
पीड़ित आनंद ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।