गंगा कि निर्मलता का ढाँचा कानपुर से होगा तैयार
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुबह सवेरे अटल घाट और कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां देखीं। कानपुर, जेएनएन। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि 'पतितपावनी' की निर्मलता और अविरलता का खाका कानपुर से ही तैयार होगा।
कानपुर: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि गंगा की निर्मलता और अविरलता का खाका कानपुर से ही तैयार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग गंगा का हाल लेंगे और गंगा की स्वच्छता पर मंथन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Good News: पुलिसकर्मी अब कर पाएंगे आराम, UP सरकार ने उठाया बड़ा कदम
यह भी पढ़ेंः न्याय विभाग के महानिरीक्षक की जांच रिपोर्ट की ट्रम्प ने की आलोचना, कही ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फेसबुक पर लड़के-लड़की के बीच हुई दोस्ती लाई ये रंग
'भगीरथी' को पहले जैसा स्वच्छ बनाने के लिए गंगा एक्शन प्लान बनाया जाएगा, जो गौमुख से गंगा सागर तक लागू होगा। वह बुधवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों का जायजा लेने शहर आए और अटल घाट समेत गंगा बैराज का निरीक्षण करके अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। गंगा का हाल देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 14 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसके चलते अटल घाट पर जोर-शोर तैयारियां चल रही हैं। (वार्ता)