यूपी के युवा आईपीएस ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
कानपुर में तैनात एक युवा आईपीएस ऑफिसर ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
कानपुर: यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। घरेलू विवाद में कानपुर के एसपी पूर्वी आईपीएस सुरेंद्र दास ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। एसपी पूर्वी के जहर खाने की सूचना फैलते ही पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी में हड़कंप मच गया। उन्हें असपताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिलहाल, सुरेंद्र कुमार दास का आईसीयू में इलाज चल रहा है। इस सूचना के बाद अस्पताल में सभी अधिकारी पहुंचे हैं, और उनका हालचाल जान रहे हैं। बता दें कि सुरेंद्र कुमार दास 2014 बैच के आईपीएस हैं। वो कानपुर में एसपी पूर्वी के पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कानपुर में प्रधान पति अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें |
गंगा कि निर्मलता का ढाँचा कानपुर से होगा तैयार
सुरेंद्र दास बलिया के रहने वाले हैं और इनकी पत्नी रवीनाकानपुर मेडिकल कॉलेज में ही डॉक्टर हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के एटीएस हेडक्वॉर्टर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।